बाइक में बार-बार खराबी आने से परेशान था युवक, शोरूम के सामने लगा दी आग

0
64

बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर में एक युवक ने शोरूम के सामने अपनी बाइक में आग लगा दी। वह बार-बार बाइक खराब होने से परेशान हो गया था। इसके बाद वे शोरूम पर पहुंचा और बाइक खड़ी कर उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी घटनास्थल के पास ही अस्पताल है। आग लगी देख नके पर अफरा- तफरी मच गई।

ये भी पढ़ें – बर्थडे पार्टी के लिए दोस्तों को इनविटेशन देने गया था बच्चा, सिर के बल गिरने से मौत

शोरूम संचालक ने बताया कि शिव शंकर ने करीब 6 महीने पहले उनसे बाइक खरीदी थी। एक दिन पहले उसने बाइक में खराबी आने की शिकायत की। इस पर उसे सोमवार को बाइक लाने के लिए कहा गया।  सुबह वह तीन-चार लड़कों के साथ बाइक लेकर पहुंचा। इसी दौरान एक लड़के ने बाइक का पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

ये भी पढ़ें – डीजल भरते समय यात्री बस में लगी आग, ड्राइवर झुलसा

पापा की बाइक भी चल सकते थे लेकिन जैसे तैसे उसे वहां से दूर किया गया। जांच में सामने आया है कि बाइक के इंजन में बार-बार दिक्कत आ रही थी, जिससे गाड़ी मालिक परेशान हो गया था जबकि शोरूम संचालक का कहना है कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here