तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही साथी की कर दी हत्या, शराब पीने के बाद हुआ था विवाद

0
52

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा में चार दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की जान ले ली। पहले तो चारों ने मिलकर शराब पी। इसके बाद किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो लात-घूंसों और डंडे से अधमरा होने तक उसे मारा। फिर युवक को उसके घर छोड़ दिया और परिजनों को कहा कि इसका एक्सीडेंट हो गया। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने नाबालिग समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- स्कूटी सवार दंपत्ति को ट्रक ने कुचला, सड़क पर बिखरा शव

चटवाभावना गांव में गांव की सुख समृद्धि के लिए रविवार को बीदर का पर्व मनाया जा रहा था। वहां देव स्थल पर पूरे गांव के लोग जमा हुए थे। दोपहर के वक्त सभी ने पूजा की थी। वहां पर गांव का ही गोविंद अपने तीन दोस्त निल कुमार, राजेंद्र,और एक नाबालिग के साथ शामिल हुआ था। बताया गया कि चारों ने पूजा में शामिल होने के बाद साथ में बैठकर शराब पी थी। इसके बाद चाय पीने जा रहे थे।

ये भी पढ़ें- डॉगी की जहर देकर की हत्या, जव्जातों को ज़िंदा जलाया

इस दौरान मजाक-मजाक में गोविन्द का नाबालिग दोस्त से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पहले तो बात गाली-गलौज तक थी लेकिन बाद में नाबालिग, निल कुमार और राजेंद्र मरावी एक तरफ हो गए। इसके बाद उन्होंने लात-घूंसों और पास में रखे डंडे से गोविंद को पीटना शुरू कर दिया। तीनों उसे तबतक पीटते रहे जबतक कि वह अधमरा नहीं हो गया। फिर उसे घर ले गए और कहा कि उसे किसी ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया।

ये भी पढ़ें- कार को टक्कर मार घसीटता ले गया ट्रक, दो लोग ज़िंदा जले

परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, गोविंद की पत्नी को आरोपियों के बयान पर शक था। उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने जांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में ही आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि शराब पीने के बाद हमारा झगड़ा हुआ था। पर वह विवाद काफी बढ़ गया। जिसके चलते हम लोगों ने गोविंद को मार दिया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here