ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर कुत्तों के बच्चों की हत्या कर दी गई है। मानवता को शर्मसार कर देने वाली 7 दिन में यह दूसरी घटना है। किसी ने इन पपीज को रोटी में जहर लगाकर मारा है। इससे पहले एकसाथ 7 कुत्तों की हत्या की गई थी।
ये भी पढ़ें – जुए में हार के बाद दोस्तों में हुआ झगड़ा, ईट मारकर ले ली जान
बुधवार सुबह कॉलोनी में उस समय हंगामा मच गया जब तीन पपीज की शव पड़े देखे। इनके पास में रोटियां पड़ी थी, जिसपर कुछ पाउडर लगा हुआ था। यह देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। खबर फैली तो श्वान फाउंडेशन के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें – अवैध संबंध के शक में की प्रेमिका की हत्या, एंबुलेंस में रखकर ससुराल पहुंचाया शव
रहवासियों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही इन तीनों का जन्म हुआ था। ये कॉलोनी में घूमते रहते थे। कुत्तों के कहीं भी टॉयलेट करने से कॉलोनी के कुछ लोगों को परेशानी थी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।




