चुरू: राजस्थान के चूरू में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसमें अपनी मौत के पीछे अपनी पत्नी को जिम्मेदार बताया है। दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी लेकिन रिश्तो में कड़वाहट और प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठा लिया। मरने से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी और पत्नी को सजा दिलाने की बात कही।
,ये भी पढ़ें –बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रहे थे तीन दोस्त, रौंदता हुआ निकल गया वाहन
जानकारी के मुताबिक मनीष की शादी 16 अप्रैल 2023 को राखी के साथ हुई थी। राखी का शादी से पहले से विशाल नाम के युवक से अफेयर चल रहा था। शादी के तीन दिन बाद ही राखी अपने मायके चली गई। इसके बाद से ही उसका बॉयफ्रेंड विशाल मनीष को फोन कर परेशान करने लगा और धमकियां देने लगा। पांच दिन पहले अपने ससुराल आई लेकिन अपनी बहन के साथ रहने लगी। 9 जून को राखी का अपने पति मनीष से झगड़ा हो गया। इस दौरान उसने कहा कि मरने की धमकी मत दे, मर के दिखा।
झगड़े के बाद मनीष अपने कमरे में गया और फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले उसने 1 मिनट 42 सेकंड का वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी और मौत के लिए पत्नी राखी को जिम्मेदार बताया वीडियो में मनीष ने कहा-
‘मां माफ करना मेरे को, गलती हो गई मुझसे। अब नहीं जी पाऊंगा। अब जीना ही नहीं है मेरे को और मेरे मरने की वजह तुझे पता है कौन है। मेरी लुगाई है मेरे मरने की वजह। जिसने मुझे कुछ समझा नहीं। उसकी वजह से मैनें ऐसा कदम उठाया है। मेरे मां-बाप को इंसाफ मिलना चाहिए। जिस इंसान ने मुझे कुत्ता बता दिया। अभी इसने इतनी गलत बातें बोली। तो क्या तो जिऊं। ऐसी जिंदगी से अच्छा मरना ही ठीक है। ये बार-बार मुझे टॉर्चर करेगी। बाहर बदनामी करेगी। कोई फायदा है नहीं उसमें। इससे अच्छा है मैं अपनी जिंदगी खत्म कर लूं। मां माफ कर देना मेरे को।’
‘ऐसे घुट-घुट के जीने से मरना सही है। ठीक है मां। सॉरी पापा। माफ कर दो मुझे सब। सबूत चाहिए तो मैं रिकॉर्डिंग छोड़कर जा रहा हूं, सुन लेना। ठीक है। सब रिकॉर्डिंग पड़ी है, वो कैसा बर्ताव करती थी मेरे साथ। ठीक है ना। माफ कर देना मुझे प्लीज। इसके बाद युवक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।’



