ऑनलाइन गेम पबजी और तीन पत्ती के कर्ज से परेशान छात्र ने लगाई फांसी,सुसाइड नोट में लिखा सॉरी, मैं बिगड़ गया हूं।

0
310

इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र की इन्द्रपुरी कालोनी में होस्टल में रहने वाले BA के 23 वर्षीय छात्र जितेन्द्र वास्कले द्वारा हॉस्टल में फांसी लगाकर अपनी जान देने का मामला सामने आया है।मृतक मूलतः खरगोन जिले का रहने वाला था।वह ऑनलाइन गेम पबजी और तीन पत्ती के कर्ज से परेशान था।मरने से पहले मृतक ने एक सुसाइड नॉट लिखा हैं।

*सुसाईड नोट में मृतक ने लिखा है कि*

सॉरी मां मैं बिगड़ गया हूं। मुझे माफ कर देना।मेरा मन ना ही घर आने के लिए करता है और ना ही कहीं और जाने का। मुझसे घर की परिस्थितियां देखी नहीं जाती। जाऊं तो कहां जाऊं। ना घर है ना जमीन। जो थी वह भी लोगों ने छीन ली। मैं अपने परिवार और दोस्तों से बहुत प्यार करता हूं। मुझे पैसों के लालच में जुआ खेलने की लत लग गई, मुझे लगा कि मैं ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे जीत लूंगा और पापा मम्मी के लिए जल्दी एक नया घर और गुजारा करने के लिए थोड़ी बहुत जमीन ले लूंगा, पर मैं पैसे नहीं जीत पाया।मेरी बहनों से मैं बहुत प्यार करता हूं।

मृतक जितेंद्र को ऑनलाइन गेम तीन दरअसल पत्ती और पबजी की लत लग गई थी जिसके कारण वह काफी कर्जे में आ गया था और डिप्रेशन में आकर उसने कल देर रात फांसी लगा ली।वह इंदौर में हॉस्टल में रहकर BA की पढ़ाई करता था। साथ सक्युरिटी गार्ड का काम भी करता था।फिलहाल पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाकर उसके पास से सुसाइड नोट और उसका मोबाईल बरामद किया है।साथ ही सुसाइड नोट और परिजनों के बयांन के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here