इंदौर: इंदौर की हीरानगर थाना पुलिस ने 5 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ दो तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी एमआर 10 के ब्रिज के नीचे एमडी ड्रग्स की डिलिवरी देने के लिए खड़े हुए थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
ये भी पढ़ें- बारात में बाइक टकराने को लेकर विवाद, बारातियों ने कॉलोनी में जमकर किया पथराव
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एमआर 10 ब्रिज के नीचे दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हुए है। सूचना पर पुलिस ने मौके से संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया और जब उनसे पूछताछ की तो आरोपीयो ने अपना नाम इरफान व शमशाद बताया। वहीं, दोनों की तलाशी लेने पर इनके पास से मेफोड्रेन एमडी ड्रग्स मिली, जिसकी कीमत पांच लाख रुपये की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- बच्ची से अश्लील हरकत करने अवाला आरोपी गिरफ्तार, 14 साल पहले भी जेल जा चुका है ‘चोटीवाला’
डीसीपी महेंद्र भदौरिया ने बताया कि दोनों आरोपी मूलतः इंदौर के रहने वाले है ।आरोपीयो से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने राजस्थान और नागदा से एमडी ड्रग्स लेकर इंदौर लाना बताया था। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस को जल्द ही अन्य तस्करों के बारे में खुलसा होने की उम्मीद है।



