चोरी के आरोप में दो युवकों की जमकर पिटाई, मूंछ भी काटी

0
30

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में चोरी के आरोप में दो युवकों की जमकर पिटाई की गई। लोगों ने पहले तो उन्हें दौड़ा-दौड़कर पीटा, फिर उनके बंधक बनाकर पीटते रहे। इतना ही नहीं, दोनों युवकों की मूंछ भी आधी काट दी। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- मोबाइल नहीं मिलने पर महिला ने लगाई फांसी, मां के लिए बिलखती रही मासूम

बताया जा रहा है कि ट्रक से बैट्री चुराते दो बदमाशों को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया था। इसके बाद दोनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। फिर हाथ-पैर बांधकर बंधक बना लिया। इसके बाद भी दोनों की धुनाई की। पिटाई के दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता पर दुष्कर्म का आरोप, नौकरी दिलाने का दिया था झांसा

वीडियो में दिख रहा है कि, दो युवक ट्रक के पास बैठे हुए है। एक की आधी मूंछ भी काटी गई है। उसे पूछा जा रहा है – सरदार कौन है। आरोपी युवक ने कहा ये..इसके बाद दूसरे युवक पर जमकर डंडे बरसने लगते हैं। वहीं, एक व्यक्ति उसके चेहरे पर पैरों से हमला करता है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी की बैटरी भी जब्त की गई है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here