सागर: इंदौर से छतरपुर जा रही स्लीपर बस हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि सागर की निवार घाटी में शनिवार सुबह बस पलट गई। इस हादसे में एक महिला सहित चार यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 22 अन्य घायल हो हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
ये भी पढ़ें – गैस टैंकर और ट्रेलर में भिड़ंत, जिंदा जले चार लोग
जानकारी के मुताबिक गोल्डन ट्रैवल्स की बस शुक्रवार रात इंदौर से छतरपुर के लिए रवाना हुई थी। शनिवार सुबह करीब 6 बजे निवार घाटी के मोड़ पर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय बस में करीब 35 यात्री सवार थे। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस में घटनास्थल पर पहुंचकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें – कुबेरेश्वर धाम के रुद्राक्ष महोत्सव में बिगड़े हालात, एक महिला की मौत
फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद राहगीरों ने लोगों की मदद की और उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की।




