बहरीन से लौटी, प्रेमी के साथ व्यापारी को बनाया सेक्सटॉर्शन का शिकार

0
39

अलीगढ़: बहरीन से लौटी एक मेकअप आर्टिस्ट और उसके साथी को सेक्सटॉर्शन के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि महिला ने अपने पूर्व परिचित व्यापारी को मथुरा के होटल में बुलाकर अंतरंग पलों की गुप्त वीडियो बनवाई और बाद में ब्लैकमेल कर लाखों रुपये की मांग की। पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, क्वार्सी क्षेत्र के एक नमकीन व्यापारी ने एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक को शिकायती पत्र सौंपा था। उन्होंने बताया कि अगस्त 2024 तक उनका संपर्क पास ही रहने वाली एक महिला से था, जो मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम करती है। 18 जून 2025 को अचानक महिला का मैसेज आया और उसने विभिन्न शहरों में घूमने का प्रस्ताव दिया। व्यापारी उसकी बातों में आकर 28 जून को उसके साथ मथुरा गया, जहां महिला के जन्मदिन के दिन दोनों ने एक होटल में ठहरकर समय बिताया।

व्यापारी के अनुसार अगली सुबह दोनों वापस अलीगढ़ लौट आए, लेकिन शाम को उनके व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से होटल के कमरे का निजी वीडियो भेजा गया और 5 लाख रुपये की मांग की गई। कुछ दिन बाद यह मांग 7 लाख रुपये कर दी गई और धमकी दी गई कि वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा। वीडियो को पीड़ित के भाई और पत्नी को भी भेजा गया, जिससे उनके पारिवारिक जीवन में तनाव उत्पन्न हो गया।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महिला ने अपने नए साथी क्षितिज उर्फ नक्स शर्मा के साथ मिलकर पूरी साजिश रची थी। क्षितिज इंजीनियरिंग स्नातक है और बेरोजगार है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने दिल्ली से एक चार्जर कैमरा खरीदा और फिर मथुरा के एक होटल में वाईफाई उपलब्धता के आधार पर दो कमरे बुक किए। महिला ने ऊपर का कमरा लिया और नीचे वाला कमरा क्षितिज के लिए बुक कराया। चार्जर कैमरे के जरिए ऊपर के कमरे का वीडियो नीचे वाले कमरे में लैपटॉप से रिकॉर्ड किया गया।

पीड़ित की शिकायत पर 6 जुलाई को क्वार्सी थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि यह मामला आपराधिक साजिश, विश्वासघात और तकनीकी अपराध से जुड़ा है। पीड़ित की सामाजिक और पारिवारिक प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाने की मंशा से यह षड्यंत्र रचा गया था। आगे की जांच साइबर टीम की मदद से की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here