बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)। सावन के तीसरे सोमवार पर दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ के बीच अवसानेश्वर मंदिर में रविवार आधी रात बड़ा हादसा हो गया। मंदिर परिसर के बाहर गैलरी में लगे टिन शेड के लोहे के पोल में अचानक करंट दौड़ गया, जिससे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 38 लोग झुलसकर घायल हो गए। घायलों में से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के समय मंदिर में भारी भीड़ थी। भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु आधी रात से ही मंदिर पहुंचने लगे थे। गोमती नदी में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्रवेश कर रहे थे। रात करीब 1:30 बजे जब मंदिर के कपाट खुले, तो “बम-बम भोले” के जयकारों के साथ भक्त आगे बढ़ने लगे।
करीब आधे घंटे बाद, यानी 2 बजे के आसपास, मंदिर के बाहर गैलरी में लगे टिन शेड के एक पोल में करंट उतर आया। पोल के संपर्क में आए श्रद्धालु झटका लगते ही चीखते हुए पीछे हटने लगे। भारी भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक कई लोग घायल हो चुके थे।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया। लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी 22 वर्षीय प्रशांत और एक अन्य युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सात गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
प्रशासन की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह हादसा अव्यवस्था और बिजली सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।




