जयपुर: राजस्थान के जयपुर में नाबालिग के साथ हैवानियत की सनसनीखेज वारदात हुई है। पीड़िता के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। बाद में उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बुलाने लगा और कई लोगों के पास जाने के लिए कहने लगा। परेशान होकर पीड़िता की मां ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने एक महिला और पुरुष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें- फ्लैट में मिली महिला की नग्न लाश, बदबू आने पर पुलिस को दी सूचना
मामला जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि इलाके की रहने वाली 15 साल की नाबालिग की मां ने पड़ोस में रहने वाले गौरव और ममता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता की मां ने बताया कि सितंबर में पड़ोस में रहने वाले गौरब ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया था और उसका वीडियो बना लिया था। इस बारे में पीड़िता ने जब अपनी मां को बताया तो बदनामी से डर से वह चुप हो गई और उसका घर से निकलना बंद कर दिया।
ये भी पढ़ें- ढाबे की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 7 महिलाएं और 8 युवक गिरफ्तार
इसके बाद आरोपी पीड़िता को फोन करने लगा और फिर से अपने पास बुलाने लगा। जब पीड़िता ने उसे मना किया तो उसने वीडियो उसे भेजे, जिसके बाद कोहराम मच गया। आरोपी ने उसके नहीं आने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता की मां ने उससे खूब मिन्नतें की लेकिन वह नहीं माना। इस दौरान आरोपी के साथ महिमा नाम की लड़की भी जुड़ गई।
ये भी पढ़ें- बाइक को बचाने में पलटी खा गई तेज रफ्तार बोलेरो, दो की मौत
इसके बाद दोनों ने उससे कहा कि उसे जहां भेजें, वहां पर जाना होगा। नहीं गई तो उसके वीडियो कॉलोनी के ग्रुप में डाल देंगे। साथ ही सोशल मीडिया पर शेयर कर देंगे। पीड़िता की मां ने फिर से आरोपी के हाथ पैर जोड़े कि वीडियो डिलिट कर दें लेकिन आरोपी नहीं माने। आखिर पीड़िता अपनी मां के साथ रोते हुए रविवार को थाने पहुंची और केस दर्ज कराया।



