तिहाड़ जेल से ISIS आतंकी का वीडियो, कहा- ‘जय श्री राम’ नहीं कहने पर जेल वार्डन ने की पिटाई

0
478

नई दिल्ली: दिल्ली की तिहाड़ जेल में आतंक केस में बंद एक कैदी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में आतंकी ने दावा किया है कि जेल में ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया और जब उसने इसके लिए मना किया तो उसकी जमकर पिटाई की गई।

रशीद ने वीडियो में दावा किया है कि उसे सिपाही और जेल वार्डन ने मारा है। वो आतंकी केस में बंद है इसीलिए उसे मारा गया है। उससे जय श्री राम के नारे लगाने के लिए कहा गया। मना करने पर उसे डंडों से मारा गया। बता दें कि आतंकी राशिद के वकीलों ने कोर्ट में इस आरोप को लेकर अर्जी दायर की है।

वीडियो को लेकर तिहाड़ जेल के DG का कहना है कि वीडियो जेल के अंदर बुधवार को बनाया गया है। वीडियो बनाने वाला शख्स एक कैदी है आईएसआईएस का आतंकी राशिद जफर है। वीडियो में आतंकी द्वारा लगाए जा रहे आरोप सरासर गलत है। उसने खुद को चोट पहुंचाई है। इस मामले की जाँच करवाई जा रही है कि आतंकी के पास मोबाइल कैसे पहुंचा।

जेल अधिकारियों ने कैदी के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है वह एक बैरक से दूसरे बैरक में जाना चाह रहा था जो कि अवैध है। कैदी के पास एक सेल फोन बरामद हुआ है, जेल के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here