इंदौर: रामनवमी पर हुए बावड़ी हादसे पर सोमवार को निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। बेलेश्वर महादेव मंदिर के अवैध हिस्से को निगम ने तोड़ दिया है। कार्रवाई के दौरान कोई हंगामा न हो, इसके लिए चार थानों की फोर्स लगाई गई थी। पांच से अधिक पोकलेन और जेसीबी मंदिर का अवैध निर्माण गिरा रही हैं। नगर निगम उपायुक्त, एडीम और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

मंदिर के अवैध निर्माण की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों ने मंदिर का निर्माण ढहाने की कार्रवाई का विरोध किया। हालांकि, उन्हें यहां पहुंचने ही नहीं दिया गया। पुलिस ने इसके लिए पहले से बंदोबस्त कर रखा था। नगर निगम अमले ने बावड़ी के पास वाले मंदिर की मूर्तियों की पूजा-आरती करने के बाद उन्हें शिफ्ट कर दिया।




