रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर में युवक-युवतियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट की है। इन रईसजादों के बवाल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लड़के-लड़कियों पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट करता दिख रहा है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
ये भी पढ़ें- घर के बाहर टहल रही महिला पर कुत्तों ने किया हमला, पैर-पेट में काटा
मामला, टिकरापारा इलाके का है। पेट्रोल पंप कर्मचारी तेजेश्वर ने बताया कि लड़के-लड़कियों को सिगरेट पीने से मना करना पर पूरा विवाद खड़ा गया है। शिकायत में कर्मचारी ने बताया कि सबसे पहले एक युवक कार में डीजल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर आया। इस दौरान वह सिगरेट पी रहा था। हमने उसे सिगरेट पीने से रोका, इस पर वह नाराज हो गया और कर्मचारी के साथ मारपीट कर वहां से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें- बिना हेलमेट लगाए चला रहा था बाइक, पुलिस ने लाठी-डंडों से पीटा
कुछ देर बाद वह अपने साथियों के साथ फिर पंप पर पहुंचा। उसके साथ युवतियां भी थी। कर्मचारी ने बताया कि एक लड़की मेरे पास आकर बोली कि तुझे झूठे केस में फंसा दूंगी और वहां रखी रॉड उठाकर मुझे पीटने लगी। पेट्रोल पंप कर्मचारी की आंख के पास और सिर में चोटें आई हैं। मारपीट करने के बाद लड़के लड़कियों का यह ग्रुप फिर कार से फरार हो गया। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।



