यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में एक युवक की तलवार से काट कर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है । इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक का एक साथ ही अस्पताल में भर्ती है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और आरोपी के घर तोड़फोड़ की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें – बेकाबू होकर पलटी खाती गई कार, तीन भाइयों की मौत
पुलिस के मुताबिक विशाल नाम के युवक की हत्या की गई है। बुधवार शाम को विशाल अपने साथी के साथ जैसे ही गांव से बाहर निकला तो घात लगाए बैठे गांव के ही कुछ लोगों कौन है इस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने विशाल और उसके साथी पर डंडो और तलवार से कई वार किए। सिर पर तलवार के कई बार होने से विशाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी अस्पताल में भर्ती है।
ये भी पढ़ें – गोबर टैंक में डूबने से 4 साल के मासूम की मौत, 6 महीने से यहीं का कर रहे है पिता
विशाल के दोस्त आदित्य ने बताया कि कुछ युवक बाइक पर सवार होकर आए और हम दोनों पर हमला करना शुरू कर दिया। उन्होंने विशाल पर तलवार से कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची । इधर मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि आरोपी के घर तोड़फोड़ भी की गई है।




