सरकारी नौकरी में भर्ती के लिए युवाओं ने निकाला मार्च, सड़कों पर उतरकर लगाए नारे

0
76

इंदौर: सरकारी नौकरी में भर्ती के लिए रविवार को इंदौर में सैकड़ों युवा सड़क पर उतर आए। हाथों में झंडा लेकर युवाओं ने मार्च निकाला। एक किलोमीटर लंबे मार्च को देखते हुए यातायात को डायवर्ट करने के साथ ही पुलिस बल तैनात किया गया। युवा 'भर्ती करो -भर्ती करो, नौकरी दो – नौकरी दो' के नारे लगा रहे थे।

दरअसल 22 सितंबर से यह छात्र दीनदयाल उपवन में सरकारी नौकरियों में भर्ती शुरू करने, रिक्त पदों के लिए लोक सेवा आयोग और व्यापमं के माध्यम से परीक्षा आयोजित करने, बेरोजगारी भत्ता देने, संविदा भर्ती और आउटसोर्सिंग बंद करने की मांग को लेकर सत्याग्रह कर रहे हैं।

सत्याग्रह कर रहे यह छात्र रविवार को हाथों में झंडा लेकर सड़क पर उतर आए। दीनदयाल उद्यान से शुरू हुआ पैदल मार्च नवलखा, छावनी, आरएनटी मार्ग होते हुए गांधी प्रतिमा पहुंचा। सभी की जुबां पर एक ही नारा था- भर्ती करो, भर्ती करो, नौकरी दो, नौकरी दो। भंवरकुआं चौराहे से शुरू हुआ यह मार्च जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया इसमें शामिल होने वाले युवाओं की संख्या बढ़ती गई।

मार्च का एक सिरा जब नौलक्खा चौराहे पर था तो दूसरा करीब 1 किलोमीटर दूर भंवरकुआं चौराहे पर। छात्रों की मार्च को देखते हुए एबी रोड का ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा। वहीं सुरक्षा को देखते हुए मार्च के रास्ते में पुलिस बल तैनात किया गया।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here