मारपीट से शर्मिंदा था युवक, डीजल डालकर खुद को लगाई आग

0
52

भीलवाड़ा: गाली-गलौज और मारपीट से आहत होकर एक युवक ने घर के बाहर खुद को आग लगा ली। बेटे को मचाने के लिए मां ने उसपर मिट्टी डाली तो आग भभक उठी। इस पर युवक दौड़ने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाई और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवाल जलते हुए दिखाई दे रहा है। घटना राजस्थान के भीलवाड़ा की है।

ये भी पढ़ें- लिव इन पार्टनर का कराया धर्म परिवर्तन, विरोध करने पर दी 70 टुकड़े करने की धमकी

पुलिस को दी शिकायत में युवक की मां गीता देवी ने बताया कि गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों ने जमीन विवाद में उसके बेटे से मारपीट की थी। आरोपियों और उनके परिवार के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। शुक्रवार को उन लोगों ने इसी के चलते बेटे से मारपीट की थी। आग लगाने का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवक खुद पर डीजल डालकर आग लगाते दिख रहा है।

ये भी पढ़ें- गैंगवार से दहला सीकर, गैंगवार में गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या

गीता देवी ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग उसके घर आए थे और बेटे छोटू कुमावत से झगड़ा कर मारपीट करने लगे। आस-पास के लोगों के सामने मारपीट और गाली-गलौच होने से वह खुद को अपमानित महसूस कर रहा था। गुस्से में आकर उसने खुद को आग लगा दी। आग लगते ही मां और आस-पास के लोग दौड़े। आग में वह काफी झुलस गया। पानी डालकर आग बुझाने के बाद उसे शाहपुरा हॉस्पिटल लेकर गए। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here