जयपुर में सीरियल बम धमाकों की साजिश नाकाम, RDX के साथ पकड़े गए तीन संदिग्ध

0
206
terror module

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में सीरियल बम धमाकों की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। बुधवार देर रात चित्तोड़गढ़ से पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में RDX, टाइमर और बम बनाने का सामान मिला है। बताया जा रहा है कि आरोपी मध्यप्रदेश के रतलाम से जयपुर जा रहे थे। इसी बीच पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक, तीनों संदिग्ध सूफा कट्टरपंथी संगठन से जुड़े हुए हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है।

ये भी पढ़ें- दुराचारी महंत चढ़ा पुलिस के हत्थे, सीएम की सख्ती के बाद पुलिस ने सिंगरौली से किया गिरफ्तार।

दरअसल, बुधवार रात निंबाहेड़ा पुलिस ने मध्यप्रदेश मार्ग पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान पुलिस ने मध्यप्रदेश के नंबर वाली कार को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके करीब 10 किलो RDX, टाइमर, बैटरी सहित बम बनाने की सामग्री मिली है। पुलिस ने कार सवार तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। तीनों मध्यप्रदेश के रतलाम में रहा रहे थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- शराब पीने का आदी है दुष्कर्मी सीताराम महाराज, हिस्ट्रीशीटर, उद्योगपति और राजनेताओं से है संबंध

शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि जयपुर में तीन जगह बम ब्लास्ट करने के लिए तीनों आरोपी निंबाहेड़ा में बम बनाकर दूसरी गैंग को देने वाले थे। लेकिन, इसी बीच पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उदयपुर और जयपुर एटीएस टीम भी देर शाम निंबाहेड़ा पहुंच गई। पुलिस और एटीएस को शक है कि तीनों आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए हैं।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here