कंप्यूटर ऑपरेटर ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- गर्लफ्रेंड को ना करें परेशान

0
35

शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में कम्प्यूटर ऑपरेटर ने‎‎ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसने एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उसने गर्लफ्रेंड का नाम लिखते हुए उसे कुछ न कहने की बात कही है। उसकी गर्लफ्रेंड उसका बचपन का प्यार थी। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- निलंबित DSP का डिमोशन, बनाए गए निरीक्षक

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान अनिल खटीक के रूप में हुई है। वह करैरा का रहने वाला था और शिवपुरी में जॉब करता था। अनिल ने शिवपुरी की गायत्री कॉलोनी में साथी देवेंद्र यादव के किराए के कमरे पर फांसी लगाई थी।

देवेंद्र ने बताया कि हमारा ऑफिस सर्किट हाउस रोड पर है। 23 जून की सुबह‎ 11.12 बजे अनिल ने कहा- मैं तेरे कमरे पर चलता हूं,‎ वहीं पर नहाकर आराम करूंगा।‎ वह उसे कमरे पर छोड़कर ऑफिस लौट आया। रात 8 बजे कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा थोड़ा खुला हुआ था। कमरे में गया तो छत के पंखे‎ से रस्सी का फंदा गले में बांधकर‎ अनिल लटका था। मकान‎ मालिक रामस्वरूप रावत और‎ उनका बेटा भी आ गए। उन्होंने‎ देखा तो अनिल की मौत हो चुकी‎ थी। इसके बाद पुलिस और अनिल के परिवार को सूचना दी।

ये भी पढ़ें- प्रेमी की ब्लैकमेलिंग और शक ने ली AIIMS नर्स की जान, फोटो वायरल करने की देता था धमकी

अनिल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा- ‘मैं अपनी जान‎ आज समाप्त कर रहा और मेरे मरने का कारण कोई नहीं है। गर्लफ्रेंड (यहां उसने युवती का नाम लिखा) को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। मैं आज अपना जीवन‎ समाप्त कर रहा हूं। गर्लफ्रेंड की कोई गलती नहीं है। उसने मेरे साथ कोई बुरा नहीं किया है।‎ इसलिए मेरे मरने के बाद उसे कोई परेशान नहीं करेगा। मैं‎ अपना जीवन अपनी मर्जी से खत्म कर रहा हूं, गर्लफ्रेंड की कोई गलती‎ नहीं है। मेरी मौत का कारण है गर्लफ्रेंड की मोहब्बत और सहदेव‎ भार्गव। इसी के चक्कर में अपना जीवन खत्म कर रहा हूं।‎’

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here