प्रेमी की ब्लैकमेलिंग और शक ने ली AIIMS नर्स की जान, फोटो वायरल करने की देता था धमकी

0
199

पटना: बिहार के पटना AIIMS में नर्सिंग स्टाफ ऊषा रानी लकड़ा की आत्महत्या के मामले में कई खुलासे हुए है। उसकी एक सहकर्मी ने बताया कि वह अपने प्रेमी के शक करने से परेशान थी। वह काम के समय भी उसे वीडियो कॉल कर उसे चेक करता था। फोन नहीं उठाने पर उसके निजी फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे धमकी देता था।

ये भी पढ़ें- सुमित बन नाबालिग को प्यार में फंसाया, शादी के लिए बनाया दबाव

दरअसल, 20 जून को ऊषा ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार अमित टोप्पो को बताया था। इस मामले की जांच में कई खुलासे हुए हैं। ऊषा की एक सहकर्मी ने पुलिस को बताया कि ऊषा की अमित टोप्पो से सोशल मीडिया पर पहचान हुई थी। तीन साल से दोनों के बीच अफेयर चल रहा था।

ये भी पढ़ें- इंदौर के पास पलटी यात्री बस, 50 फीट गहरी खाई में गिरी

पिछले कुछ महीनों से अमित उसे परेशान करने लगा था। वह काम के समय भी उसे फोन लगाकर परेशान करता था। वह चाहता था कि ऊषा हर समय उससे बात करे। यदि वह काम करने की बात कहती तो वीडियो कॉल कर देखता था कि वह किसके साथ है। फोन नहीं उठाने पर कहता कि तुम किसी और से प्यार करने लगी हो और अभी भी किसी और के साथ हो।

ये भी पढ़ें-  ‘कोई किसी से प्यार नहीं करता’ सरपंच के साथ लिव इन में रह रही युवती ने लगाई फांसी

अमित के पास ऊषा की कुछ फोटो-वीडियो थे, जिन्हें लेकर वो हमेशा धमकी दिया करता था। कहता था कि अगर उसकी बात नहीं मानी और हर कॉल रिसीव नहीं किया तो उन फोटो को सार्वजनिक कर देगा। ऊषा का जीवन बर्बाद कर देगा। अमित की दी गई धमकियों की वजह से ऊषा हमेशा सहमी रहती थी। इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here