जयपुर: राजस्थान के जयपुर में 10 साल के बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्चे को सड़क पर गिरा दिया और उसे जगह-जगह काट लिया। बच्चे की आवाज सुनकर आसपास के लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे। कुत्तों को जैसे-तैसे वहां से हटाकर अलग किया गया। चौंकाने वाली बात तो ये है कि जब कुत्ते बच्चे पर हमला कर रहे थे, तब उसका मालिक सामने बैठकर सबकुछ देख रहा था।
ये भी पढ़ें- मासूम को बेरहमी से पीटती है सौतेली मां, करवाती है घर के काम
विकास सिंघल का प्लास्टिक पाइप का बिज़नस है। उसका 10 साल का बेटा वेदांत चौथी कक्षा में पढ़ता है और कॉलोनी में ही ट्यूशन जाता है। कल भी वह ट्यूशन जा रहा था। जैसे ही वह भरत मीणा के घर के सामने ने निकलने लगा, उसके कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे को बचाने की जगह वहां बैठकर कुत्तों का मालिक देखता रहा।
ये भी पढ़ें- आकाशीय बिजली गिरने से तीन स्कूली बच्चों की मौत, चार झुलसे
बच्चे की जोर-जोर से रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने कुत्तों को वहां से हटाकर बच्चे को बचाया और परिजनों को सूचना देकर उसे अस्पताल पहुंचाया। जब कॉलोनी के लोगों ने भरत मीणा को बच्चे को बचाने की जगह खड़े होकर देखने के बारे में कहा गया तो वह उल्टा धमकाने लगा। उसने कहा – रास्ता बदल लें, मैं तो ऐसे ही रखूंगा अपने कुत्तों को। इस बार आए तो पिटबुल डॉग छोड़कर बच्चे को कटवाऊंगा।
ये भी पढ़ें- पिता ने डिलीट किया Instagram, घर छोड़कर चली गई 13 साल की नाबालिग
जब पीड़ित शिकायत करने थाने पहुंचे तो भरत ने अपने दोस्त को बुला लिया। कुछ देर बाद MLA स्टीकर लगी एक गाड़ी भी आ गई, जिसमें से उतरे व्यक्ति ने खुद को MLA बता रहा था। पुलिस के सामने ही उसे और स्थानीय लोगों को धमकाने लगा। इस दौरान पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। बच्चे के पिता ने जवाहर सर्किल थाने में सोमवार को FIR दर्ज करवाई है।



