इंदौर: इंदौर में फिर एक महिला का शव मिला है। बताया जा रहा है कि महिला की सिर कुचलकर हत्या की गई है। घटनास्थल पर कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं, पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। पुलिस को आशंका है कि महिला के साथ कुछ तो गलत हुआ है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की तलाश में जुटी है। इंदौर में तीन दिन में यह दूसरी हत्या है।
ये भी पढ़ें- इंजीनियर ने किसान से मांगी थी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा
जानकारी के मुताबिक घटना रावजी बाजार थाना इलाके की है। यहां महिला का खून से सना शव मिला। महिला की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई है। आसपास के इलाके में पूछताछ कर महिला की पहचान की गई। मृतक महिला 4 महीने पहले कुमावत पुरा इलाके में किराए के मकान में रहने आयी थी। फिर घर छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट हो गई, लेकिन हादसे के वक्त वह इसी इलाके में दोबारा कैसे पहुंची इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
ये भी पढ़ें- नहर किनारे पड़ा मिला नवजात, ठंड में अकड़ गया शारीर
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं, जिसमें संदिग्ध युवक आते-जाते दिख रहे है। घटनास्थल से कुछ संदिग्ध सामान भी मिले जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।



