इंजीनियर ने किसान से मांगी थी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा

0
62

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में लोकायुक्त ने रिश्वतखोर इंजीनियर को पकड़ा है। बिजली विभाग में पदस्थ जूनियर इंजीनियर को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। बताया जा रहा है कि उसने किसान से स्थाई कनेक्शन के लिए रिश्वत मांगी थी। किसान ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- नहर किनारे पड़ा मिला नवजात, ठंड में अकड़ गया शारीर

लोकायुक्त अशिकारी ने बताया कि किसान मूलचंद पटेल ने अपने खेत में कृषि कार्य हेतु 5-hp परमानेंट कनेक्शन कराने के लिए आवेदन दिया था। आवेदन लेकर जूनियर इंजीनियर लक्ष्मी नारायण पाटिल लगातार मूलचंद पटेल को कनेक्शन के लिए आज-कल , आज-कल कर रहा था। उसने कम पूरा करने के लिए 13 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।

ये भी पढ़ें- बस कंडक्टर से गाली-गल्पुज कर धमका रहा था ASI, DSP को भी कहे अपशब्द

परेशान होकर किसान ने जबलपुर लोकायुक्त एस.पी संजय साहू से शिकायत की। किसान की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई की और लक्ष्मी नारायण पाटिल को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here