गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्रा को एक लड़का कई दिनों से परेशान कर रहा था। वह मोबाइल पर लगातार चैटिंग करके तंग आ चुकी थी। इसी के चलते उसने मौत को गले लगा लिया। कमरे में उसका शव लटका मिला है।
ये भी पढ़ें – नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, फोन पर पिता से कहा- ‘मैं जा रहा हूं’
पुलिस के मुताबिक प्रीति गुप्ता आठवीं की छात्रा है। मां बादामी ने बताया कि घर में परचून की दुकान है। घटना वाले दिन वह बाजार से दुकान का सामान लेने गई थी। इस दौरान घर पर दोनों बेटियां गुड़िया और प्रीति अकेली थी। तभी प्रीति ने गुड़िया को समोसा खरीदने के लिए भेज दिया। कुछ देर बाद बादामी को किसी ने बताया कि प्रीति ने फांसी लगा ली है।
ये भी पढ़ें – आईसक्रीम लेने गई थी मां, लौटी तो पानी में डूबा मिला मासूम
बताया जा रहा है कि नाबालिक को मोबाइल पर चैटिंग कर परेशान कर रहा था। डर के कारण नाबालिक ने परिजनों को इस बात की जानकारी नहीं दी लेकिन एक दिन उसके भाई ने उसे चैटिंग करते हुए पकड़ लिया और नाबालिक को युवक के पास लेकर पहुंचा। भाई ने युवक को समझाया तो उसने माफी मांग ली लेकिन हरकत बंद नहीं की। इसी से परेशान होकर छात्रा ने जान दे दी।



