इंदौर: इंदौर में 2 साल के मासूम की हौज में डूबने से मौत हो गई है। बच्चे की मां उसे अकेला छोड़ कर आइसक्रीम लेने गई थी। जब वह लौटी तो मासूम खोज में डूबा मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें – अतीक की हत्या करने मीडियाकर्मी बनकर आए थे हमलावर, कैमरा और माइक आईडी बरामद
पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात दो साल का लक्ष्य हौज में डूब गया। लक्ष के माता-पिता मजदूरी करते हैं। शनिवार रात पूरा परिवार इलाके में एक आयोजन में खाना खाने गया था। वहां से लौटने के बाद पिता लक्ष्य को हौज के पास छोड़ कर चले गए। उसकी मां भी च्चे के लिए आइसक्रीम लेने चली गई।
ये भी पढ़ें – बेटियां होने पर पति ने जमकर की पिटाई, मांगा तलाक
पांच मिनट बाद माँ घर लौटी तो लक्ष्य दिखाई नहीं दिया। आसपास देखने के बाद मां की नजर अचानक हौज में पड़ी, जिसमें लक्ष्य बेसुध पड़ा हुआ था। उसे तुरंत पानी से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।