गैंगस्टर के साथ भागी थी IAS की पत्नी, घर में नही आने दिया तो की आत्महत्या

0
23
suicide

 

गुजरात: गुजरात के गांधीनगर के रहने वाले IAS रणजीत कुमार गुजरात विध्युत नियामक आयोग (GERC) के सचिव है। उनकी पत्नी सूर्या ने उन्ही के घर के सामने जहर खा कर आत्महत्या कर ली। दरअसल सूर्या 9 महीने पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी जो एक गैंगस्टर है | बता दे कि महिला तमिलनाडू की रहने वाली थी और वही के गैंगस्टर के साथ वह भागी थी। शनिवार को जब वह वापस लौटी तो घर के दरवाज़े पर ही जहर खाकर आत्महत्या कर ली |

बताया जा रहा है कि सूर्या 9 महीने पहले अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई थी । उसके बाद जब वह अपने पति के घर वापस आई तो रणजीत ने घर में आने से माना कर दिया।  इसके बाद सूर्या ने घर के दरवाज़े पर जहर खा कर आत्महत्या कर ली |

दोनों का होने वाला था तलाक

रणजीत कुमार के वकील हितेश गुप्ता ने बताया कि दोनों दंपत्ति पिछले साल से अलग-अलग रह रहे थे और उनका तलाक भी होने वाला था । शनिवार को तलाक की याचिका को अंतिम रूप देने के लिए जब रणजीत घर से निकले तो उनकी पत्नी ने घर के बाहर जहर खाकर आत्महत्या कर ली ।

सूर्या ने गैंगस्टर बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर किया था 14 साल के बच्चे का अपहरण

पुलिस ने बताया कि IAS की पत्नी सूर्या ने अपने गैंगस्टर बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर 11 जुलाई को तमिलनाडु के मदुरै शहर के एक 14 साल के बच्चे का अपहरण किया था | बच्चे की माँ से फिरौती के रूप में 2 करोड़ रुपये भी मांगे थे , लेकिन मदुरै पुलिस ने बच्चे को बचा लिया और सूर्या सहित इस मामले में शामिल हर आरोपी की तलाश शुरू कर दी |

पुलिस से बचने के लिए घर वापस आई थी पत्नी सूर्या

दरअसल , पुलिस से बचने के लिए सूर्या अपने पति के घर वापस आई थी लेकिन उसे घर में आने से इनकार कर दिया। इसके चलते जब रणजीत अपने घर में नही थे तब सूर्या ने घर के दरवाज़े पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली| जानकारिबके मुताबिक पुलिस को तमिल भाषा का एक सुसाइड नोट मिला है। उस नोट में क्या लिखा है , इसकी पुष्टि पुलिस ने सार्वजानिक नही की हैं |

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here