लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ाने वाली घटना सामने आई है। गुड़ंबा टेढ़ी पुलिया क्षेत्र में एक युवती के साथ ई-रिक्शा चालक ने छेड़छाड़ की कोशिश की, जिससे बचने के लिए युवती ने चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते ही युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के दौरान न केवल युवती ने साहस दिखाया, बल्कि आरोपी ने उसे दोबारा रिक्शा में जबरदस्ती बैठाने की भी कोशिश की। यही नहीं, जब उसने मदद के लिए शोर मचाना चाहा, तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया लेकिन तभी आसपास के राहगीरों को आता देख चालक मौके से फरार हो गया।गं भीर रूप से घायल युवती को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद जब उसकी हालत में सुधार हुआ, तो उसने गुड़ंबा कोतवाली में अपनी आपबीती सुनाई और एफआईआर दर्ज करवाई।
डीसीपी क्राइम कमलेश दीक्षित ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए ई-रिक्शा चालक सहित उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सभी आरोपों की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। मूल रूप से आजमगढ़ निवासी 24 वर्षीय युवती लखनऊ के हुसैनगंज में मामा के घर रह रही है। सोमवार को उसे टेढ़ी पुलिया के पास काम से जाना था, जिसके लिए उसने बर्लिंग्टन चौराहे से एक ई-रिक्शा लिया।
नहीं रोकी रिक्शा, सुनसान रास्ते पर ले गया
जब वह टेढ़ी पुलिया पहुंची और ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा, तो उसने गति धीमी नहीं की। वह उसे जबरदस्ती एक सुनसान नर्सिंग होम की तरफ ले गया और वहीं उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब युवती ने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया। फिर भी, उसने हिम्मत दिखाते हुए चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। उसके हाथ-पैर छिल गए और खून बहने लगा।




