बीच रास्ते में आया फोन और बैंड-बाजा-बारात लेकर थाने पहुंच गया दूल्हा, पुलिस को सुनाई आपबीती

0
615
groom

होशंगाबाद: मध्यप्रदेश के होशंगाबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां जब दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने बारात लेकर पहुंचा तो वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए। दूल्हे के पहुंचने से पहले ही दुल्हन वहां से फरार हो चुकी है। मामला वारासिवनी थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, ये बारात खोकसर जा रही थी। बारात दुल्हन के घर पहुंचती इसके पहले दूल्हे के भाई के पास सूचना आई कि दुल्हन भाग गई है। दूल्हे के परिवार वालों से कहा गया कि वह बारात लेकर न आएं। दूल्हे से ये बात बर्दाश्त नहीं हुई और वह थाने पहुंच गया।

दूल्हे का कहना था कि उसने शादी की तैयारी पूरी कर ली थी, लेकिन दुल्हन ने उसके साथ धोखा किया है।वह डोलरिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। थाने पहुंचकर दूल्हे ने पुलिस के सामने आपबीती सुनाई। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पुलिस ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज की है या नहीं।

दरअसल, सिवनी गांव के डोलरिया और खोसकर गांव के दो परिवारों के बीच दो बेटियों की शादी को लेकर एक अजीब करार हुआ था। परिवारों के बीच यह बात तय हुई थी कि बड़े भाई की शादी बड़ी बेटी से और छोटी बेटी की शादी छोटे बेटे से कर दी जाएगी।

इस करार की पहली शर्त तब पूरी हो गई, जब बड़े बेटे की शादी 14 मई को संपन्न हुई। अब एक महीने बाद 14 जून को छोटे भाई की शादी होनी थी, लेकिन बारात पहुंचने से पहले दुल्हन ही घर छोड़कर भाग निकली।

 

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here