हैवानियत की हद: कोरोना के बीच 9वीं की छात्रा से 9 महीने तक रेप, क्लासमेट है तीन आरोपी

0
990
rape

भोपाल: भोपाल से हैवानियत की ऐसी दर्दनाक वारदात सामने आई है, जो रूह कंपा देगी। यहां चार लोगों ने मिलकर 14 साल की नाबालिग के साथ 9 महीनों तक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने वाले आरोपियों में से तीन उसके नागालिग़ क्लासमेट हैं। ये चारों छात्रा को मारते-पीटते ओत धमकाते भी थे। छात्रा के साथ हैवानियत का खुलासा उस समय हुआ जब वह प्रेग्नेंट हुई। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में ही रहेगी।

रातीबढ़ थाने के टीआई सुधेश तिवारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की अभी 14 साल की है और 9वीं में पढ़ती है। उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। लड़की द्वारा पुलिस को की गई शिकायत के मुताबिक, घटना पिछले साल के अक्टूबर से लेकर अभी तक की है। 1 अक्टूबर को लड़की का क्लासमेट उसे किसी आंगनबाड़ी केंद्र में ले गया और दुष्कर्म किया। उसके बाद उसने अपने एक और दोस्त को बुला लिया, फिर दो और आ गए। चारों डरा-धमका कर उसका रेप करने लगे। आरोपियों ने लड़की के साथ मारपीट भी की।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के मुताबिक, कोरोना में लगे लॉकडाउन के बीच भी आरोपी बदनाम करने का कहकर उसे हवस का शिकार बनाते थे। इस तरह चारों ने उसके साथ 9 महीने तक गैंगरेप किया। इस घटना का पता तब चला जब लड़की प्रेग्नेंट हो गई। इसके बावजूद आरोपी दुष्कर्म से नहीं रुके। इस बीच जब नाबालिग की तबीयत खराब हुई तब परिजन उसे अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों के बताने के बाद पूरा मामला खुल गया।

पुलिस ने बताया कि घरवालों ने बच्चा गिराने की कोशिश की, लेकिन प्रेग्नेंसी को वक्त बहुत ज्यादा हो चुका है। इसके बाद निराश होकर परिजन पुलिस के पास आए और रातीबड़ पुलिस को शिकायत की। टीआई तिवारी ने बताया कि आरोपी नाबालिग हैं। तीन बच्चे उसी स्कूल में 9वीं के छात्र हैं। चौथा आरोपी एक होटल में काम करता है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here