‘छोटा टकला ने एक अफसर का बाल काट लिया है’, IPS जीपी सिंह के बंगले पर मिली डायरी में तंत्र-मंत्र की बातें

0
346

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीनियर आईपीएस ऑफिसर जीपी सिंह के सरकारी बंगले पर पिछले 54 घंटों से एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई जारी है। सूत्रों के मुताबिक़ ACB को जांच के दौरान विदेशों में खाते और निवेश संबंधी कई अहम् दस्तावेज मिले है। इसके साथ ही टीम को कुछ कागजों में नेताओं और अफसरों के नाम भी मिले है। आज छापे की कार्रवाई पूरी हो सकती है और एसीबी टीम बंगले से निकल सकती है। जानकारी के मुताबिक़ अभी जीपी सिंह की गिरफ्तारी नहीं होगी।

जांच टीम को जीपी सिंह के बंगले से कुछ डायरियां और डायरियों के फटे पन्ने मिले हैं। इस डायरी में जादू-टोने से जुड़ी बातें लिखी हुई हैं। इसके अलावा कुछ अजीबोगेरीब सामान भी मिला है, जो अमूमन तंत्र-मंत्र के काम आता है। एक डायरी में कोड वर्ड में कुछ अफसरों के बारे में अजीब बातें लिखी हैं।

डायरी में लिखा है- वह थाईलैंड से 20 पैर वाला कछुआ मंगवा चुका है। उसकी बलि देने के बाद कुछ भी कर सकेगा। इनमें से एक अफसर का नाम “छोटा टकला” लिखा गया है। लिखा है कि छोटा टकला ने एक अफसर का बाल काट लिया है, इसलिए सब कुछ बिगाड़ सकता है। ऐसा अनुमान है कि छोटा टकला प्रदेश के ही एक सीनियर अफसर का कोड वर्ड है। दो और अफसरों के लिए अनोपचंद- तिलोकचंद लिखा हुआ है। कुछ आईएएस अधिकारियों, सचिव स्तर के अफसरों, कांग्रेस-भाजपा के नेताओं का नाम भी कोड वर्ड में लिखा है। इन सभी दस्तावेज को बारीकी से देखा जा रहा है।

जीपी सिंह के घर मिली विदेशी बैंक खातों की जानकारी को भी ACB की टीम जांच कर रही है। कनाडा, ब्रिटेन और कुछ देशों में बसे रिश्तेदारों के जरिेए निवेश की जानकारी की भी जांच हो रही है। शुक्रवार शाम तक की स्थिति में ओडिशा में संपत्ति, कंस्ट्रक्शन के काम में इस्तेमाल होने वाले आधा दर्जन वाहन, कई बैंक अकाउंट्स, 75 से अधिक बीमा पॉलिसी के सबूत मिले थे। ये सब जीपी सिंह उनकी धर्म पत्नी और उनके पुत्र के नाम पर हैं।

ACB की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जीपी सिंह के बंगले से सीसीटीवी की डीवीआर गायब है। इसके कारण टीम को ये नहीं पता चल पाया है कि बंगेल पर कौन लोग आते थे और क्या सामान बाहर भेजा गया है। छापे से पहले डीवीआर गायब होने से कयास लगाए जा रहे है कि जीपी सिंह को छापे की खबर पहले से लग गई थी।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here