‘अंकल में पढ़ना चाहती हूं, मेरी शादी रुकवा दीजिए’, नाबालिग के फोन पर पहुंची पुलिस, पिता गिरफ्तार

0
83
Child marriage

वाराणसी: आज हमारा देश भले ही बहुत आगे निकल चुका है, लेकिन कई हिस्सों में लोगों की सोच आज भी नहीं बदली है। देश में कई गांव ऐसे है, जहां आज भी बाल विवाह की प्रथाएं चल रही है। बाल विवाह का एक ऐसा ही मामला वाराणसी के चोलापुर थाना इलाके के एक गांव से सामने आया है।

अंकल मैं पढ़ना चाहती हूं। मैं इस गांव से बोल रही हूं, मेरे पापा हमारी शादी 35 साल के व्यक्ति से करा रहे है. मेरी उम्र बस 15 साल की है. मेरी शादी रुकवा दीजिए।’ जब ये कॉल वाराणसी पुलिस को शनिवार रात ये फोन आया तो हलचल मच गई।

बच्ची की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर पिता को जेल भेज दिया है। मुरादाबाद से चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोग अपने 35 साल के बेटे की शादी के लिए लड़की तलाश कर रहे थे। उनका कहना था कि, जो भी उनके बेटे से शादी करेगा, उसका घर बनवाकर देंगे।

इसी लालच में बच्ची के पिता और घर के बाकी लोगों ने मुरादाबाद से आए लड़के से अपनी नाबालिग लड़की से शादी कराने का फैसला कर लिया। घरवालों के बेच हो रही हो रही बातें सुनकर बच्ची डर गई और उसने पुलिस को फोन कर दिया। अपने साथ होने वाले इस अन्याय के खिलाफ इस बच्ची ने आवाज उठाई।

पुलिस ने भी मामले को सम्भिरता से लिया और मौके पर पहुंचकर बच्ची के पिता को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस इनकी सभी गतिविधियों के बारे में जानकारी ले रही है। बाल विवाह को लेकर देश में सख्त नियम हैं, इसके बाद भी परिजन कभी लालच में तो कभी किसी दबाव में अपने बच्चों को इसमें झोंक देते हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here