भोपाल: अक्सर अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने विवादित बयान दिया है। एक वेब सीरीज के प्रमोशन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने ऐसा बयान दे डाला, जिससे बवाल मच गया है। उन्होंने अपनी ब्रा की साइज और भगवान को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। श्वेता तिवारी ने कहा- 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे'।
दरअसल फैशन से जुड़ी वेब सीरीज के अनाउंसमेंट को लेकर इससे जुड़ी स्टार कास्ट और प्रोडक्शन टीम मध्यप्रदेश के भोपाल पहुंची थीं। इसी दौरान मंच पर एक डिस्कशन में मजाक करते-करते श्वेता तिवारी ये विवादित बयान दे गईं। जानकारी के मुताबिक भोपाल में ही इस वेब सीरीज की शूटिंग होने वाली है।
श्वेता तिवारी के इस बयान पर प्रदेश के गृह मत्री नरोत्तम मिश्रा ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि मैंने यह वीडियो देखा है और सुना है। मैं इस बयान की निंदा करता हूं। मैंने भोपाल पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है कि 24 घंटे में इसके तथ्यों और विषय, संदर्भ की जांच की जाए। उसके बाद मुझे रिपोर्ट सौंपें।
श्वेता तिवारी के इस बयान के बाद अब प्रदेश में बवाल मच गया है। हिन्दू संगठन ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज किया है। हिंदू संगठन के हिंदूवादी नेता चंद्रशेखर तिवारी ने श्वेता तिवारी पर हिंदू भावना को ठेस पहुंचाने का ठेका लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से FIR दर्ज करने की मांग की है। हिंदू संगठन की चेतावनी यह है कि भोपाल में उनकी वेब सीरीज की शूटिंग नहीं होने देंगे।




