नाबालिग से गैंगरेप के मामले में आया नया मोड़, पीड़िता की मां ने TI पर लगाया जबरन मुकदमा दर्ज करवाने का आरोप

0
244
rape

इंदौर: इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दर्ज हुए नाबालिग के साथ गैंगरेप के मामले में अब नया मोड़ आया है। आज नाबालिग की मां ने दो वकीलों के साथ कमिश्नर से मुलाकात की और बताया कि लसूड़िया थाना प्रभारी ने जबरदस्ती दबाव बना कर यह केस दर्ज किया है। वहीं लसुडिया थाने के एक सब इंस्पेक्टर सहित दो वकीलों पर भी इस सुनियोजित ढंग से केस दर्ज कराने के मामले में शिकायत की है। पीड़िता की मां से मुलाकात करने के और पूरी बात जान ने के बाद कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को जांच के आदेश दिए है।

गौरतलब है कि बीते दिनों स्टील कंपनी के सीईओ अनिल सिंघल और आईडीए के इंजीनियर दिनेश गोयल के खिलाफ नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का केस दर्ज किया था। इस मामले में अनिल सिंघल की गिरफ्तारी हो चुकी है तो वहीं दिनेश गोयल परिवार सहित फरार हैं। दिनेश गोयल के ऊपर 5 हजार का इनाम भी घोषित है लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आने से नया खुलासा हुआ है।उल्टा अब थाना प्रभारी के ऊपर ही मामले में गाज गिरने के आसार नजर आ रहे है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here