गूगल में प्रोजेक्ट मेनेजर पति के खिलाफ थाने पहुंची पत्नी, दहेज़ प्रताड़ना और मारपीट का आरोप

0
39

इंदौर: इंदौर में रहने वाली एक महिला ने गूगल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पति के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया है। महीने ने इस मामले में पलासिया थाने में मामला दर्ज कराया है। महिला की शिकायत पर पुलिस में सास, ससुर और देवर को भी आरोपी बनाया है। ये सभी लोग गोधरा गुजरात की द्वारकानगर सोसाइटी में रहते हैं।

ये भी पढ़ें- युवती के साथ अभद्र व्यवहार करना जिम संचालक को पड़ा महंगा, जमकर की धुनाई, वीडियो वायरल

पीड़िता ने बताया कि उसने MBA किया है और उसके पति गुरप्रीत नोएडा में गूगल में प्रोजेक्ट मेनेजर हैं। गुरप्रीत से पीड़िता की पहचान मेट्रोमोनियल साइट्स से हुई थी। कुछ माह तक बात करने के बाद उन्होंने मुलाकात की और शादी के लिए बात बढ़ा दी। 20 अगस्त 2020 को दोनों की शादी परिवार की मर्जी से इंदौर के विष्णुपुरी गुरूद्वारे में रीति-रिवाज के साथ हुई।

पीड़िता ने बताया कि शादी के पहले उसने गुरप्रीत को बता दिया था कि उसके पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और उसे शुगर की बीमारी है। इसके बाद भी शादी के दो महीने बाद अक्टूबर 2020 में उससे सोने-चांदी के जेवर और फ्लैट खरीदने के लिए 20 लाख रुपये मांगे गए। परेशान होकर उसके पिता ने पांच लाख रुपये की व्यवस्था की लेकिन इसके कुछ दिन बाद फिर उससे मारपीट करने लगे।

ये भी पढ़ें- दलित युवक को नग्न कर पीटा, जलती लकड़ियों से दागा, मोबाईल चोरी करने का लगाया आरोप।

महिला ने बताया कि लगातार तनाव में रहने चलते उसकी शुगर का लेवल काफी बढ़ गया। 8 दिसंबर 2021 को जब वह अपने पति के साथ नोएडा से इंदौर ट्रेन से आ रही थी, तब रास्ते में गुरप्रीत अचानक गायब हो गए। काफी देर तक जब वह नहीं आए तो उन्हें कॉल किया लेकिन फोन बंद मिला। इसके बाद उसने ट्रेन में मदद मांगी और इंदौर आकर जीआरपी थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

महिला ने इंदौर के ओल्ड पलासिया स्थित अपने घर आने के बाद ससुराल में ससुर और देवर से बात की लेकिन उन्होंने गुरप्रीत की जानकारी होने से इंकार कर दिया। इसी बीच पीड़िता को पता चला कि उसके पति ने जानबूझकर उसके साथ हरकत की है। इसके बाद उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज की।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here