टोकरी में बिच्छू रखकर लगती है मंडी, तेल से कई बीमारियां दूर होने का करते है दावा

0
177

अजमेर: राजस्थान में एक ऐसी मंडी लगती है, जहां फल-सब्जी नहीं बल्कि टोकरियों में बिच्छू रखे होते है। बिच्छू को पकड़ना भी हमारे देश में अपराध है लेकिन यहां बिच्छू के तेल के नाम पर खुलेआम अवैध व्यापार होता है। बिच्छू के तेल के नाम पर लोगों को ठगा जाता है। दावा किया है कि जो तेल वो बेच रहे हैं, वो बिच्छू का ही है। इस तेल से सेक्स पॉवर बढ़ाने सहित 50 तरह की बीमारियां ठीक होने का भी दावा ये लोग करते है।

ये भी पढ़ें- 10 साल की चचेरी बहन से दुष्कर्म, पिता-ताऊ ने छिपाई वारदात

बिच्छू के तेल की ये मंडी अजमेर में लगती है। जहां ढेर सारी तेल के बोतल के साथ टोकरी में बिच्छू लेकर व्यापारी बैठे हुए थे। वहां एक दुकान बिच्छू बाबा नाम के शख्स की भी थी। दुकान में बिच्छुओं के साथ बिच्छू बाबा के कई फोटो टंगे हुए थे। साथ ही कई सारी बोतलें भी रखी हुई थी। बिच्छू बाबा ने इनमें दवा होने का दावा किया। वह वहां आने वाले लोगों से बीमारी पूछकर बोतल निकालकर दे देता था। जब भी कोई उससे उसका असली नाम पूछता, तो वह कहता कि गूगल पर बिच्छू बाबा डालो, सब डिटेल निकल जाएगी।

ये भी पढ़ें- हल्दी की रस्म निभा रही थी महिलाएं, तभी गिर गया स्लैब और कुएं में समा गई 13 महिलाएं और बच्चे

दुकानदार दावा करते है कि तेल बनाने के लिए बिच्छू बंगाल से लाए जाते है। इसके लिए पहले बिच्छुओं को गरम करते हैं। कुछ देर बाद बिच्छू का सिर भाप बनकर ऊपर लगे ढक्कन पर चिपक जाता है। ठंडा होने के बाद बिच्छू का सिर फिर से तरल बन जाता है। दुकानदार दावा करते हैं कि बिच्छू के तेल से बदन दर्द दूर करने और मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली दवा बनती है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here