ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय चोर गैंग को पलड़ा है। गैंग के सदस्य लग्जरी कारों से घुमते थे। इनके रास्ते में जिस राज्य की सीमा लगती थी, ये वहां की नंबर प्लेट लगा लेते थे। इतना ही नहीं, गैंग का हर सदस्य अपने साथ CID की आईडी रखता था। इससे टोल से आसानी से निकाल ले जाते थे। वे पॉश मल्टी के सूने फ्लैट को टारगेट कर माल भरकर निकल जाते थे। वे ग्वालियर में 6 वारदात कर चुके थे।
गिरोह का मास्टरमाइंड 73 साल का शकील खान है। इसके अलावा 4 अन्य को अरेस्ट किया गया है। गैंग के सदस्यों ने ग्वालियर के साईं अपार्टमेंट, थाटीपुर, विश्वविद्यालय और ऑर्किड ग्रीन सिटी सेंटर में वारदात करने की बात कबूली है। इनके पास से 8 तोला सोना, 700 ग्राम चांदी के जेवर और 75 हजार रुपये बरामद हुए हैं।
जब पुलिस ने गिरोह के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह इंटरस्टेट गिरोह 1990 से लगातार चोरी और नकबजनी की वारदात को अंजाम देता आ रहा है। पुलिस ने गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है।



