अवैध संबंधों के शाक में पति ने की पत्नी की हत्या, कुएं में मिला शव

0
211

इंदौर: इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र से गुम महिला का शव बढ़गोंदा थाना क्षेत्र के आर्मी क्षेत्र के कुएं में मिलने का मामला सामने आया है। महिला के शव के हाथ और पैर बंधे हुए थे। बढ़गोंदा पुलिस ने जीरो पर कायमी कर खुड़ैल पुलिस को भेज कर मामला दर्ज करवाया है। वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भिजवा कर महिला के पति और देवर से पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के शक के चलते यह हत्या की गई है।

दरसअल, खुड़ैल थाना क्षेत्र में रहने वाली टीना नाम की महिला रविवार से लापता थी, जिसकी शिकायत टीना के भाई ने खुड़ैल थाने पर की थी। टीना के भाई ने पुलिस को बताया कि रविवार को खुड़ैल थाना क्षेत्र में खेत पर विवाद हुआ था जिसके बाद से टीना लापता है। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए टीना के भाई के साथ मिलकर जांच की तो पता चला कि टीना के पति राजेश और उसके भाई ने खेत पर टीना से विवाद किया था।

विवाद अवैध संबंधों के शक के चलते हुए था। विवाद इतना बढ़ गया कि टीन के पति राजेश और उसके भाई ने मिलकर टीना की हत्या कर हाथ-पैर बांधकर बढ़गोंदा थाना क्षेत्र के आर्मी क्षेत्र में एक कुए में फेंक दिया था। वही पुलिस ने टीना के शव को कुएं से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भिजवाकर टीना के पति राजेश और उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here