उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के भैरवगढ़ थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विकास देवड़ा पर इंदौर की महिला ने 20 फरवरी को दुष्कर्म, मारपीट और संपत्ति अपने नाम करवाने के दबाव बनाने के मामले में केस दर्ज करवाया था। केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी एसआई फरार चल रहा है। एसपी ने उसे सस्पेंड कर उसपर 5 हज़ार रूपये का इनाम घोषित किया था, जिसके बाद उसने हाई कोर्ट की शरण ली थी और अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी।
इसके बाद हाई कोर्ट ने उसकी याचिका पर 24 मार्च को सुनवाई करने का फैसला लिया है। साथ ही गिरफ्तार पर 14 दिन की रोक लगा दी है। दरअसल, आरोपी एसआई ने पहले सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी जिसे खारिज कर दिया गया था, जिसके बाद एसआई ने हाई कोर्ट की शरण ली। 14 दिन की रोक लगने के बाद एसआई को राहत मिली है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने अग्रिम जमानत पर आपत्ति दर्ज करा रखी है।



