इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र के विनोबा नगर में कल देर रात एक नेपाली युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है।हत्या करने वाले मृतक के ही पड़ोसी है।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले आरोपी पिता पुत्र को केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।
दरअसल कल रात करीब साढ़े 11 बजे की है यहाँ आपसी विवाद में 38 वर्षीय रवि अरोरा नाम के नेपाली युवक की हत्या हुई हैं।दरअसल रवि के पड़ोस में रहने वाला आदित्य कौशल अपने पिता को लेकर आ रहा था ।उसके पिता नशे में धुत थे और गाली गलौच कर रहे थे।इसी बात पर रवि ने आपत्ति ली।जिसके बाद झगड़ा शुरू हुआ और बात मारपीट पर आगयी।इतने में कौशल परिवार के लोगो ने रवि और उसके भाई नीलेश पर चाकू से हमला कर दिया।चाकू रवि के सीने पर लगा,जिससे उसकी मौत हो गयी।पुलिस ने कौशल परिवार के 5 लोगो पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।साथ ही आदित्य और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है।



