होटल मैनेजर से अवैध वसूली के मामले में एक सब इंस्पेक्टर और आरक्षक सस्पेंड

0
60

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में अवैध वसूली के मामले में एक सब इंस्पेक्टर और आरक्षक को सस्पेंड करने का मामला सामने आया है। दोनों पुलिसकर्मी लार्डगंज थाने में पदस्थ है। दोनों ने एक होटल मैनेजर को धमकी दी थी कि क्षेत्र में अगर होटल चलाना है तो हर महीने 30 हज़ार रुपये देने होंगे। इस मामले की जानकारी लगते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने दोनो को सस्पेंड करने की कार्रवाई की।

दरअसल, पूर्व तहसीलदार विवेक त्रिपाठी द्वारा रानीताल में गेट नंबर 1 के पास एक होटल का संचालन शुरू किया गया है| करीब 10 दिन से लार्डगंज थाना में पदस्थ एसआई सत्यनारायण कुशवाहा एवं आरक्षक विकास ठाकुर लगातार होटल पहुंचकर मैनेजर आकाश सिंह एवं प्रदीप श्रीवास्तव को धमकी दे रहे थे कि अगर होटल चलाना है तो पुलिस को हर महीने 30 हजार रुपये देने पड़ेंगे| उन्होंने कहा कि सभी होटल वाले हर महीने 30 हज़ार देते है। इसी बात पर दोनो पुलिसकर्मी लगातार होटल मैनेजर को परेशान कर रहे थे, जिसके बाद एसपी को शिकायत की गई।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here