‘पैसे नहीं दिए तो महिला के टुकड़े कर दूंंगा’, लॉटरी में पैसे गंवाने के बाद हुआ खेल

0
11

जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में लॉटरी जीतने के झांसे में एक महिला ने न सिर्फ 4 लाख रुपए गवां दिए, बल्कि जब पैसे खत्म हो गए तो खुद का अपहरण होने का नाटक रच डाला। इस चौंकाने वाले मामले का खुलासा जब पुलिस ने महिला को दिल्ली से बरामद किया, तब हुआ। महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है और अब उसकी काउंसलिंग की जा रही है।

 

लॉटरी में सोना-चांदी मिलने का लालच

बरगी क्षेत्र की रहने वाली 36 वर्षीय महिला, जो आशा कार्यकर्ता है, 26 अप्रैल को अचानक घर से गायब हो गई थी। शुरुआत में परिजनों ने इसे किसी जरूरी काम से बाहर जाना समझा, लेकिन जब वह कई दिनों तक नहीं लौटी तो 4 मई को बरगी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस जांच में पता चला कि महिला को होली के समय एक अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने दावा किया कि उसकी करोड़ों की लॉटरी लगी है, जिसमें सोना-चांदी मिलेगा। महिला ठग के झांसे में आ गई और उससे नियमित बात करने लगी।

 

डराकर वसूले 4 लाख, फिर की अगली डिमांड

कुछ दिन बाद ठग ने महिला को बताया कि वह लॉटरी से जुड़े सोने के साथ पकड़ा गया है और यदि महिला ने पैसे नहीं दिए तो उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डर के मारे महिला ने 4 लाख रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब पैसे खत्म हो गए और कोई गहने या रकम नहीं मिली तो महिला तनाव में आ गई।

रोते-बिलखते बनाया वीडियो, खुद भेजा ठग को

तनाव में आकर महिला ने खुद के अपहरण का नाटक रच डाला। उसने खुद ही एक रोते-बिलखते वीडियो बनाया और इसे उस ठग को भेज दिया। इसके बाद ठग ने वही वीडियो महिला के परिजनों को भेजा और धमकी दी कि अगर दो लाख रुपये नहीं भेजे गए, तो महिला के शरीर के टुकड़े कर बरगी और जबलपुर के जंगल में फेंक दिए जाएंगे। ये कॉल एक विदेशी नंबर से किया गया था, जिससे परिजन और ज्यादा घबरा गए। इसके बाद वे पुलिस के पास पहुंचे।

दिल्ली से मिली लोकेशन, टीम भेजकर किया रेस्क्यू

पुलिस ने जब व्हाट्सएप कॉल के नंबर को ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन दिल्ल* में मिली। एसपी के निर्देश पर बरगी थाने की टीम को तुरंत दिल्ली रवाना किया गया। टीम ने महिला को 17 जून को सुरक्षित बरामद कर जबलपुर लाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसे अब भी लगता है कि लॉटरी में गहने और रकम मिलनी बाकी है और ठग शायद जेल में है। वह चाहती थी कि कुछ और पैसे भेजकर उसे छुड़वाया जाए और लॉटरी का इनाम मिल जाए। महिला की मानसिक स्थिति को देखते हुए पुलिस ने काउंसलिंग शुरू कर दी है, ताकि वह सच्चाई को समझ सके और आगे से किसी तरह की धोखाधड़ी का शिकार न हो।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here