दुधमुंही बच्ची को 7 बार बेचा, पिता सहित 11 लोगो पर केस दर्ज

0
82

अमरावती: आंध्रप्रदेश से एक 3 महीने की दुधमुंही बच्ची को 7 बार बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले में सबसे पहले बच्ची को उसके ही पिता ने मात्र 70 हज़ार में बेच दिया। उसके बाद कई लोगो ने उसे बेचा। दरअसल, बच्ची के पिता को शराब की लत है और उसके तीन बेटियां है, जिसमें से सबसे छोटी बेटी जिसकी उम्र मात्र तीन महीने है, पिता ने उसे बेच दिया।

ये भी पढ़ें- छात्र की मौत के बाद परिजनों ने कमिश्नर कार्यालय पर किया प्रदर्शन, रैगिंग से परेशान होकर दी थी जान

गौरतलब है कि आरोपी पिता ने तेलंगाना के नलगोंडा जिले की मेघवथ गायत्री नाम की एक महिला को नागलक्ष्मी के जरिए चुपचाप बिना किसी को कुछ बताये बच्ची को 70,000 रुपये में बेच दिया है। इस बात से बेखबर बच्ची की दादी ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद बच्ची का पता लगाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने विशेष पुलिस दल गठित किया।

ये भी पढ़ें- सूफा आतंकियों के घर चला बुलडोजर, जयपुर को दहलाने की रच रहे थे साजिश

जांच में सामने आया कि गायत्री ने बच्ची को नालगोंडा जिले के पल्केड गांव लम्बाडी देवला टांडा की भुकिया नंदू नाम की महिला को 1,20,000 रुपये में बेच दिया। फिर भुकिया नंदू ने हैदराबाद के दिलशुक नगर के एसके नूरजहां को 1,80,000 रुपये में सौंप दिया। नूरजहाँ ने बच्ची को हैदराबाद के नारायणगुड़ा नारायण गुडा के चिक्कडपल्ली की रहने वाली बोम्मदा उम्मादेवी नाम की एक विवाहित महिला को 1,90,000 रुपये में बेच दिया।

ये भी पढ़ें- पिता बना हैवान,10 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार।

बोम्मदा उमादेवी ने बच्ची को विजयवाड़ा बेंज सर्कल के पडाला श्रावणी को 2,00,000 रुपये में बेचा। पडाला श्रावणी ने लड़की को गोलपुडी की गरिकमुक्कू विजयलक्ष्मी को 2,20,000 रुपये में बेच दिया।अंत में, बच्ची को आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के एलुरु के वार्रे रामेह को 2,50,000 रुपये में बेच दिया।बच्चे की बिक्री में शामिल सभी लोग किसी भी संगठित बाल तस्करी रैकेट का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने अधिक पैसा कमाने के लिए ऐसा किया।बच्ची के पिता सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here