ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, थाने में मिला शव

0
33

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में ASI ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बुधवार सुबह ASI का शव थाने में ही फंदे से लटका मिला। जब सफाई कर्मचारी उनके बैरक में सफाई करने पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ। वे कल तक सामान्य व्यवहार कर रहे थे। बातचीत में भी दूसरे पुलिसकर्मियों को कुछ एहसास नहीं हुआ था।

ये भी पढ़ें- तलाकशुदा बताकर युवती ने किया निकाह, फिर बनाने लगा धर्म परिवर्तन का दबाव

ASI शंकरलाल सिदार( 1 नवंबर 2021 से मैनपुर थाने में पदस्थ थे। वो थाने के ऊपर बने बैरक में ही दूसरे पुलिसकर्मियों के साथ रहते थे। इन दिनों उनके साथ रहने वाले पुलिसकर्मी छुट्‌टी पर गए हुए हैं। मंगलवार को वह ड्यूटी पर गए थे और सामान्य व्यवहार कर रहे थे। साथी पुलिसकर्मियों का कहना है कि उनकी बातचीत में भी ऐसा नहीं लगा कि उन्हें कोई दिक्कत है।

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन ऐप से ले रखा था लोन, नहीं भर पाने पर पत्नी-बच्चों की हत्या कर लगा ली फांसी

रोज की तरह वे मंगलवार रात को भी खाना खाकर बैरक में ही सो गए थे। बुधवार सुबह जब सफाई कर्मचारी सफाई के लिए ऊपर बैरक में गया, तब उसने खिड़की पर शंकरलाल का फंदे से लटका हुआ शव देखा। जिसके बाद थाने के टीआई और दुसरे पुलिसकर्मियों को इस बारे में सूचना दी गई थी। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर पीएम के लिए भेजा गया है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here