छतरपुर में आय से अधिक संपत्ति के मामले में EOW ने सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक प्राण सिंह के ठिकानों पर छापा मारा है।जिसमें आरोपी सहायक समिति प्रबंधक की आय से 6 गुना अधिक संपत्ति औऱ काली कमाई उजागर हुई है।

दरअसल छापेमारी देर रात हुई है।सागर और जबलपुर की ईओडब्ल्यू की टीम ने देर रात सहायक समिति प्रबंधक घर और ठिकानों पर एक साथ दबिश दी।आरोपी प्राण सिंह के जोगा गांव, बारीगढ़ और छतरपुर निवास पर कार्रवाई जारी है।साथ ही प्राण सिंह के बारीगढ़ निवास पर अवैध पिस्टल और कारतूस भी मिले हैं।कार्यवाही में नकदी,जेवरात ,महंगी गाड़ियां औऱ आलीशान बंगलो के दस्तावेज मिले हैं।



