नशे के बड़े कारोबार का पर्दाफाश, इंदौर पुलिस ने 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकली ब्राऊन शुगर पकड़ी।

0
173

इंदौर की चंदन नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुवे गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 150 किलो नशे का पाउडर 4 लाख रूपए नगद एक नोट गिनने की मशीन और नशे का पाउडर बनाने के उपकरण जप्त किये है।जप्त पाउडर की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 15 करोड़ 18 लाख रूपए बताई जा रही हैं।

इंदौर की चन्दन नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुवे मुखबिर की सूचना थाना पर क्षेत्र में घूम रहे दो आरोपी आरिफ और कार्तिक को गिरफ्तार किया।जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक किलो नशे का पाउडर मिला थाने लेकर इनसे सख्ती से पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने बताया की आरएनटी मार्ग पर चेतक सेंटर में इनका ऑफिस है और वही पर ये लोग अल्फाज़ोलम टेबलेट में केमिकल मिलकर ब्राउन शुगर जैसा नशे का पाउडर बनते है।इंदौर में ये पाउडर 1500 रूपए ग्राम बेचते है वही आसपास के शहरो में 1600 से 1700 ग्राम में ये पाउडर बेच देते हैं। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चेतक सेंटर पर दबिश दी तो पुलिस देखकर चौक गई वहां तीनो ऑफिस में पाउडर बनाने का काम चल रहा था।पुलिस ने मोके से तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर 150 किलो ब्राउन शुगर जैसा दिखने वाला नशे का पाउडर बरामद किया।जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 15 करोड़ 1800 लाख रूपए बताई जा रही हैं।साथ मोके से 4 लाख रूपए नगद नॉट गिनने की मशीन जप्त की और तीनो ऑफिस को पुलिस ने सील कर दिया।आरोपियों से पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ है कि इनका मास्टरमाइंड दिल्ली में रहता है और वही से वो इन्हे पाउडर भेजता हैं। जिसमे ये लोग अलफ़जोलम और अन्य केमिकल मिलाकर ब्राऊन शुगर जैसा नशे का पाउडर बनाते है।आरोपियों ने बताया कि होली के पहले करीब 180 किलो माल बनाया था। जिसमे से ये लोग पबो में ओर इन्दौर के बाहर माल सप्लाय करते थे लेकिन माल खपाने के पहले ही पूलिस ने माल जप्त कर लिया। अब पुलिस उन लोगो की तलाश कर रही है जिन लोगो को अरोपीयो ने पाउडर सप्लाय किया है साथ पुलिस को आरोपियों से गिरोह के तीन लोगो के नाम और मिले है।जिन्हे पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here