नकली आईडीए अधिकारी बनकर ठगी करने वाले दो अरोपी गिरफ्तार।

0
68

इंदौर की विजय नगर पुलिस ने फ़र्ज़ी आईडीऐ अधिकारी बनकर लोगो ठगने वाले दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा आईडीए के रो हाउस आवंटित कराने के लिए फरियादी से लिए थे 25 लाख औरअलॉटमेंट लेटर दिया गया था। आरोपियों इसी तरह खुद को आईडीए अधिकारी बताकर लोगों से रुपए ठगते थे।पुलिस के अनुसार,यह दोनो आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे।

दरअसल पूरा मामला वर्ष 2019 का है। विजयनगर क्षेत्र के फरियादी घनश्याम पाटील व अन्य लोगों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। स्वयं को आईडीए अधिकारी बताने वाले संतोष जैन व विजय यादव द्वारा क्षेत्र में ऑफिस खोला गया है।वहीं इनके द्वारा आईडीए की स्कीम के तहत रो हाउस आवंटन करवाएंगे।इन आरोपियों द्वारा अधिकारी बन 25 लाख रुपए ले लिए गए।वहीं फरियादियों को इनके द्वारा फर्जी आवंटन पत्र भी जारी कर दिया गया और आरोपी फरार हो गए थे। लम्बर समय बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी मामले के खुलासे होंने की संभावना है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here