इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने सिवनी के रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है।महिला ने बताया कि आरोपी ने मेट्रीमोनियल साइट पर खुद को तलाकशुदा बता कर दोस्ती की थी।फिर कई बार महिला से सम्बंध बनाये और फिर शादी से मुकर गया।महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू करदी है।
टीआई अभय नीमा ने बताया कि सिंधी कॉलोनी में रहने वाली महिला अपने पति से अलग रहती है।उसकी मेट्रीमोनियल साइट पर सिवनी के रहने वाले सुधीर सनोडिया से दोस्ती हुई।सुधीर ने बताया कि वह तलाकशुदा है और फिर से शादी करना चाहता है।महिला उसकी बातों में आगयी।दोनो ने फोन नम्बर एक्सचेंज किये और फिर मिलना जुलना शुरू कर दिया।सुधीर कई बार इंदौर आया और झांसा देकर दुष्कर्म किया।फिर शादी से मुकर गया।जिसके बाद महिला ने केस दर्ज करवाया है।



