नेशनल हाईवे पर छात्रों में चले लात-घूंसे, तेज रफ्तार कार ने दो को उड़ाया

0
71

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर लड़ाई हो गई। नेशनल हाईवे पर छात्र आपस में भिड़ गए। छात्रों का संघर्ष देख राहगीर सहम गए। इदी बीच वहां आई तेज रफ्तार कार ने दो छात्रों को जोरदार टक्कर मर दी। कार की टक्कर से छात्र हवा में उछल गया, इसके बाद भी दूसरे छात्र उसे पीटते रहे। घटना देख मौके पर भगदड़ मच गई।

ये भी पढ़ें- इंदौर में NIA के छापे, चार PFI नेता गिरफ्तार

घटना बुधवार दोपहर की गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले बीसीए के जूनियर और सीनियर छात्रों में नेशनल हाईवे पर टशनबाजी को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों गुट के छात्र आपस में भिड़ गए। छात्रों में जमकर लात-घूंसे और बेल्ट चलीं। छात्र सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर एक-दूसरे को पीटते रहे।

ये भी पढ़ें- मॉल की छत पर चढ़ी युवती, नशे में जमकर किया हंगामा

तभी तेज रफ्तार सफेद रंग की कार छात्रों की ओर बढ़ती है। कुछ छात्र कार आती देख भाग जाते हैं लेकिन दो छात्र उसकी चपेट में जाते हैं। कार की टक्कर इतनी तेज होती है कि एक छात्र हवा में उठ जाता है और सिर के बल जमीन पर आ गिरता है। कार चालक इतने पर ही नहीं रुकता और दूसरे छात्रों पर कार चढ़ाने की कोशिश करता है। जमीन पर गिरे छात्र को दूसरे गुट के छात्र फिर से मारना शुरू कर देते हैं।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के पूर्व पार्षद पर दुष्कर्म का आरोप, शादी का झांसा देकर बनाए संबंध

किसी राहगीर ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों गुटों के छात्र इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने घोराबंदी करते हुए सात छात्रों को पकड़ लिया, जबकि बाकी फरार हो गए। पुलिस ने टक्कर मारने वाली होंडा सिटी कार को भी मौके पर ही अपने कब्जे में ले लिया और थाने ले आई।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here