इंदौर में NIA के छापे, चार PFI नेता गिरफ्तार

0
335

इंदौर: टेरर फंडिंग मामले में NIA ने देशभर के 13 राज्यों में छापे मारे है। NIA की कार्रवाई में मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर भी शामिल है। बुधवार देर रात नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की टीम इंदौर पहुंची और इंटेलिजेंस व कई अधिकारियों से बातचीत करने के बाद बंबई बाजार सहित कई जगहों पर PFI के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान NIA ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक़ चारों संदिग्धों को टीम दिल्ली लेकर रवाना हुई है, जहां इनसे पूछताछ की जाएगी।

ये भी पढ़ें- इंदौर में NIA के छापे, चार PFI नेता गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक़, NIA ने बंबई बाजार, सदर बाजार और छीपाबाखल में PFI के ठिकानों पर कार्रवाई की है। इस दौरान टीम ने PFI के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरीवाला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मने तो इंदौर के अलावा उज्जैन में भी NIA ने छापे मारे है। उज्जैन से भी एक शख्स को हिरासत में लेने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि एनआईए और प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मध्य प्रदेश के इंदौर के अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत कुछ अन्य राज्यों में छापेमारी की है। इसके अलाव 100 से ज्यादा पीएफआई सदस्यों को हिरासत में लिए जाने की भी खबर है

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here