अजमेर: राजस्थान के अजमेर में नेशनल हाईवे पर गुरुवार रात गैस टैंकर और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। कुछ ही समय में यह आग इतनी भयावह हो गई कि 500 मीटर के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। हाईवे से गुजर रहे दो ट्रक सहित कई दोपहिया वाहन आग का गोला बन गए। हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें – कुबेरेश्वर धाम के रुद्राक्ष महोत्सव में बिगड़े हालात, एक महिला की मौत
बताया जा रहा है कि अजमेर नेशनल हाईवे 8 पर मार्बल ब्लॉक से भरा ट्रेलर एलपीजी टैंकर से जा भिड़ा। भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास के करीब 500 मीटर के क्षेत्र में आग तेजी से फैल गई। 10 मकान भी चपेट में आ गए। टैंकर में पेट्रोलियम पदार्थ भरा होने के कारण रुक-रुक कर तेज धमाके होते रहे। इन धमाकों से कई घरों में दरारें आ गई है।
ये भी पढ़ें – आपस में टकराई बारात की दो गाड़ियां, पांच लोगों की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि कई किलोमीटर तक उसकी आवाज सुनाई दी। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। इस दौरान सोयाबीन का एक ट्रेलर मुंबई की ओर जा रहा था, वह भी आग की चपेट में आ गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।




